शिक्षा वाटिका के 55 से अधिक छात्र-छात्राओं ने नीट में पायी सफलता

शहर के काशीपुर स्थित मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाली संस्थान शिक्षा वाटिका के छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष भी नीट परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 11:29 PM

समस्तीपुर : शहर के काशीपुर स्थित मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाली संस्थान शिक्षा वाटिका के छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष भी नीट परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है. संस्थान के मार्गदर्शन में तैयारी करने वाले करीब 55 छात्र-छात्राओं ने इस बार सफलता हासिल कर मान बढाया है. संस्थान के निदेशक एनके चौधरी ने बताया कि सफलता प्राप्त करने वाले 9 छात्र-छात्राओं ने 600 से अधिक अंक अर्जित किये हैं. इसमें पिंकेश को 690, अनुष्का को 676, स्वीकृति को 671, दीपश्रेया को 645, प्रशांत कुमार को 627, राशदा 612, आदर्श देव 611, पूजा को 601 अंक मिले हैं. इसके अलावा कई छात्र-छात्राओं ने 550 अंक से अधिक प्राप्त किये हैं. इस मौके पर चेयरमैन जीपी चौधरी ने कहा कि जीतते वही हैं जो सपना देखने की हिम्मत करते हैं. बच्चों की मेहनत व शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन से ही इस तरह का रिजल्ट संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को इस बार अपेक्षा के अनुरुप सफलता नहीं मिली है उन्हें हताश होने की जरुरत नहीं है. वे अभी से तैयारी में जुट जायें. उन्होंने बताया कि जो इस वर्ष फिर से तैयारी करना चाहते हैं उनके लिए संस्थान की ओर से स्कोर के आधार पर स्कॉलरशिप दिया जा रहा है. जेईई एवं एनइइटी के लिए हर शुक्रवार को नया बैच प्रारम्भ किया जा रहा है. इसका नामांकन 15 जुलाई तक चलेगा. निदेशक ने बताया कि 7वीं से 12वीं तक के लिए जेईईएवं एनइइटी की तैयारी के लिए नामांकन जारी है. इसमें छात्रों को मार्क्स के आधार पर स्कॉलरशीप दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है