Samastipur News:प्रमाणीकरण को 49 बच्चों की हुई जांच

प्रखंड संसाधन केंद्र दलसिंहसराय में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी समावेशी शिक्षा सत्यम कुमार की अध्यक्षता में जांच शिविर का आयोजन किया गया.

By Ankur kumar | July 30, 2025 6:54 PM

Samastipur News: दलसिंहसराय : सर्व शिक्षा अभियान समावेशी शिक्षा अंतर्गत अनुमंडल स्तरीय प्रमाणीकरण एवं सहाय उपकरण के लिए प्रखंड संसाधन केंद्र दलसिंहसराय में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी समावेशी शिक्षा सत्यम कुमार की अध्यक्षता में जांच शिविर का आयोजन किया गया. अनुमंडल के तीनों प्रखंड से कुल 49 दिव्यांग बच्चों का प्रमाणीकरण के लिए जांच की गयी. 15 दिव्यांग बच्चों को सहाय उपकरण के लिए जांच हुई. शिविर में डॉ. विनय कुमार, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. धनंजय कुमार, अरशद कामरान, सुशील कुमार पांडेय, सुरेशचंद्र कश्यप, अजय कुमार, संजय कुमार, पवन कुमार सिन्हा, विशाल कुमार राय, पूजा कुमारी, चंदन श्रीवास्तव उपस्थित थे. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभात रंजन द्वारा अपेक्षित सहयोग प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है