भाजपा नेता ने जरुरतमंदों में बांटे कंबल
/रफोटो फारवार्ड ::::सरायरंजन. भाजपा नेता राजीव रंजन ने सोमवार को प्रखंड के भोजपुर, गंगसारा, अहमदपुर व झखड़ा पंचायतों में जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. अध्यक्षता बाल्मीकि प्रसाद सिंह ने की. भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी की ओर से वे खुद सिपाही बनकर उनकी सेवा के लिए गांव गांव पहुंच रहे हैं. मौसम […]
/रफोटो फारवार्ड ::::सरायरंजन. भाजपा नेता राजीव रंजन ने सोमवार को प्रखंड के भोजपुर, गंगसारा, अहमदपुर व झखड़ा पंचायतों में जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. अध्यक्षता बाल्मीकि प्रसाद सिंह ने की. भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी की ओर से वे खुद सिपाही बनकर उनकी सेवा के लिए गांव गांव पहुंच रहे हैं. मौसम के बदले मिजाज ने गरीबों पर सितम ढाहना शुरू कर दिया है. कई ऐसे लोग हैं जिन्हें इस ठंड भरी रात में एक चादर तक नसीब नहीं हो पाता है. इसे ध्यान में रख कर ही छोटा प्रयास किया है. उन्होंने आम लोगों से ऐसे कार्यों में साथ देने को कहा. मौके पर उप प्रमुख सीताराम राय ने स्थानीय परेशानियों से भाजपा नेता का अवगत कराया. इस अवसर पर डा. राम किशोर चौधरी, मित्र कुमार ठाकुर, कृष्ण भगवान झा, राम बाबू शर्मा, राजीव कुमार पासवान, सुदर्शन प्रसाद साह, वीणा साह, अमरनाथ झा, उमेश चंद्र ठाकुर, विजय कुमार चौधरी, योगेंद्र झा, शोभा भारती, रामदेव साह, गब्बर शर्मा, सुरेश चौरसिया, पंसस अजय कुमार झा आदि थे.
