Samastipur News:वारिसनगर में बनाये गए 21 सेक्टर, पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति

प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभाकक्ष में बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक सह प्रशिक्षण शिविर हुआ.

By ABHAY KUMAR | September 3, 2025 5:52 PM

Samastipur News: वारिसनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभाकक्ष में बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक सह प्रशिक्षण शिविर हुआ. अध्यक्षता बीडीओ अजमल परवेज व थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा ने संयुक्त रुप से की. बीडीओ श्री परवेज ने बताया कि प्रखंड के 176 मतदान केंद्रों के लिए 21 सेक्टर बनाये गये हैं. सभी सेक्टरों के लिये पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है. बताया कि सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने साथ चिन्हित किये गये बूथों का भ्रमण कर वहां की मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, शौचालय, नजरी नक्शा, रुटचार्ट आदि तैयार कर लें. साथ ही भेद्यता मानचित्र, संवेदनशील मतदान केंद्र, भेद्यता पैदा करने वाले व्यक्ति एवं इससे प्रभावित होने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर जेई अजित कुमार दिवाकर, राजेश कुमार, दिलीप कुमार राम, प्रभात कुमार देव, रघुनाथ शर्मा, देवेंद्र पासवान आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है