Samastipur:दो वाहनों पर लदी 165 कार्टन शराब बरामद

गुप्त सूचना के आधार पर रोसड़ा पुलिस ने बुधवार की रात लगभग 12:30 बजे एक बड़ी छापेमारी कर अंग्रेजी शराब की भारी खेप बरामद की है.

By RANJEET THAKUR | November 19, 2025 8:22 PM

रोसड़ा. गुप्त सूचना के आधार पर रोसड़ा पुलिस ने बुधवार की रात लगभग 12:30 बजे एक बड़ी छापेमारी कर अंग्रेजी शराब की भारी खेप बरामद की है. यह कार्रवाई रोसड़ा थाना क्षेत्र के कामधेनु ईंट चिमनी परिसर में की गई. जहां दो वाहनों से शराब उतारने का काम चल रहा था. पुलिस ने मौके से एक हाइवा ट्रक एवं एक मालवाहक टेंपो को जब्त किया. दोनों वाहनों से कुल 165 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुई. जिसकी मात्रा 1495.45 लीटर बताई गई है. छापेमारी दल का नेतृत्व डीएसपी संजय कुमार सिन्हा ने किया. थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि पुलिस कार्रवाई के दौरान शराब कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. उनकी पहचान व गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई जारी है. छापेमारी टीम में रोसड़ा थाना के पुअनि चंदन कुमार, अनीश कुमार, पुअनि दीप नारायण सिंह, सअनि जितेंद्र कुमार सिंह एवं थाने के रिजर्व गार्ड शामिल थे. पुलिस की इस सफलता को शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है