चुनाव कराने आये 16 जवान बीमार

प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंगारघाट में चुनाव कार्य के लिए ठहरे पैरामिलिट्री के 16 जवान अचानक बीमार हो गये.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 11:31 PM

उजियारपुर : प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंगारघाट में चुनाव कार्य के लिए ठहरे पैरामिलिट्री के 16 जवान अचानक बीमार हो गये. इसकी सूचना पर गुरुवार उजियारपुर पीएचसी से मेडिकल टीम मौके पर पहुंच कर इलाज शुरू किया. उजियारपुर पीएचसी प्रभारी डॉ आरके सिंह ने बताया कि बुधवार को पैरामिलिट्री के जवान उजियारपुर लोकसभा के चुनाव के आवासन के पर हैं. इसी बीच गुरुवार को उजियारपुर बीडीओ द्वारा सूचना दी गई कि कई जवान बीमार हो गये हैं. इसके बाद टीम की जांच में 16 जवान को सर्दी-जुकाम की शिकायत पायी गयी. उन्होंने बताया कि सभी बीमार जवानों को जांच कर दवा उपलब्ध करा दी गई है.

पेंशन मांगने आयी वृद्धा हुई बेहोश:

विभूतिपुर : प्रखंड के कल्याणपुर स्थित तरुनिया मैदान में तेजस्वी की चुनावी सभा में बैरिकेट टूटने के बाद भीड़ बेकाबू हो गयी. इस क्रम में बुजुर्ग महिला मंच के समीप बेहोश हो गई. लोगों ने उसे उठाकर मंच पर बगल में सुला दिया. सीएचसी से पहुंची मेडिकल टीम में शामिल डॉ सौरव गांगुली ने उसका उपचार किया. महिला दलसिंहसराय के मालपुर पुरवारी पट्टी वार्ड 3 निवासी स्व. काशी पासवान की पत्नी मीना देवी बतायी गयी है. वह विधवा पेंशन मांगने को लेकर पहुंची थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version