गंगा नदी के सरारीघाट में डूबने से युवक की मौत

नाव सवार मल्लाहों ने लाश को पानी से बाहर निकाला मोहनपुर : ओपी क्षेत्र के सरारी गांव के एक युवक की गंगा नदी में डूबने से शनिवार को मौत हो गयी़ नाव सवार मल्लाहों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया़ सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 15, 2019 12:10 AM

नाव सवार मल्लाहों ने लाश को पानी से बाहर निकाला

मोहनपुर : ओपी क्षेत्र के सरारी गांव के एक युवक की गंगा नदी में डूबने से शनिवार को मौत हो गयी़ नाव सवार मल्लाहों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया़ सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. युवक की पहचान सरारी गांव के विन्दा राय के 35 वर्षीय पुत्र जीतू राय के रूप में की गयी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी दी कि प्रतिदिन की भांति जीतू सुबह में गंगा स्नान को लेकर सरारी घाट गया था. अचानक गहरे पानी में वह चला गया़ नदी में नाव खे रहे मल्लाहों की नजर जब डूबते जीतू पर पड़ी तो उसने भरसक बचाने की कोशिश की गयी़ परंतु उसे बचाया न जा सका. जीतू के डूबने की खबर गांव और आसपास जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी़ बड़ी संख्या में लोग सरारी घाट पहुंचे.
घटित घटना की जानकारी पर बीडीओ मनोज कुमार, सीओ चन्द्रकांत सिंह, ओपी अध्यक्ष पवन कुमार, एसआई कमलेश राय प्रभाकर, अनुज कुमार राय, पूर्व प्रमुख कमलकांत राय, डा़ सुनील कुमार, पर्यावरणसेवी सुजीत भगत आदि ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया़ पुलिस ने परिजनों के साथ कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़

Next Article

Exit mobile version