चार लाख रुपये का हुआ नुकसान

समस्तीपुर : शहर के थानेश्वर मंदिर के समीप स्थित नगर परिषद मार्केट कॉम्प्लेक्स एक कॉस्मेटिक दुकान में गुरुवार की सुबह आग लग गयी. इस घटना में करीब 4 लाख के सामान जलकर राख हो गए. घटना की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के दमकल कर्मियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया.... लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 2:27 AM

समस्तीपुर : शहर के थानेश्वर मंदिर के समीप स्थित नगर परिषद मार्केट कॉम्प्लेक्स एक कॉस्मेटिक दुकान में गुरुवार की सुबह आग लग गयी. इस घटना में करीब 4 लाख के सामान जलकर राख हो गए. घटना की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के दमकल कर्मियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया.

लेकिन तबतक दुकान का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया था. हालांकि पुलिस, दमकल कर्मी एवं स्थानीय दुकानदारों की सूझबूझ से आग को फैलने से रोक दिया गया. नहीं तो कई दुकानें इसकी चपेट में आ जाती और करोड़ों का नुकसान हो सकता था. दुकान के संचालक संजय विश्वकर्मा के अनुसार गुरुवार की सुबह बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक दुकान में आग लग गई.

बताया जाता है कि दुकान से धुआं निकलते देख आसपास अफरातफरी मच गई. लोगों ने दुकानदार एवं नगर थाना पुलिस के साथ तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दिया. दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक उक्त दुकान का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया.