छठ में चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी निकालने के दौरान हादसा, मिट्टी धंसने से 16 दबे, चार की मौत

उजियारपुर (समस्तीपुर) :छठ के लिए बननेवाले चूल्हे के लिए मिट्टी लाने के दौरान उजियारपुर थाना क्षेत्र के नाजिरपुर गांव में शुक्रवार की सुबह मिट्टी धंसने से 16 लोग दब गये, जिनमें एक किशोर, दो महिलाओं समेत चार की मौत हो गयी. वहीं, शंकर पासवान, रमेश कुमार, मिथिलेश कुमार, नीतीश कुमार, राजीव कुमार, चंदन कुमार, विकास […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 10, 2018 3:07 AM
उजियारपुर (समस्तीपुर) :छठ के लिए बननेवाले चूल्हे के लिए मिट्टी लाने के दौरान उजियारपुर थाना क्षेत्र के नाजिरपुर गांव में शुक्रवार की सुबह मिट्टी धंसने से 16 लोग दब गये, जिनमें एक किशोर, दो महिलाओं समेत चार की मौत हो गयी. वहीं, शंकर पासवान, रमेश कुमार, मिथिलेश कुमार, नीतीश कुमार, राजीव कुमार, चंदन कुमार, विकास कुमार एवं रीणा देवी घायल हो गये.
मृतकों में नाजिरपुर की कुमारी रूणा, अमित कुमार, राज कुमारी देवी एवं लालो पासवान शामिल हैं. वहीं, दूसरी ओर इस घटना के सदमे से शिवजी सिंह को हार्ट अटैक हो गया़ परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है़ इसमें शिवजी सिंह की भावज राज कुमारी देवी की मौत हो गयी है.
ग्रामीणों ने बताया कि छठ पर्व में चूल्हा बनाने के लिए वार्ड छह स्थित मैया पोखर के भिंडा से कई दिनों से गांव के लोग मिट्टी काट रहे थे, जिससे लंबी सुरंग बन गयी थी. शुक्रवार की सुबह चार बजे से ही लोग मिट्टी काट कर घर ले जा रहे थे. कई लोग मिट्टी काट रहे थे और कुछ उसके ऊपर खड़े थे.
इसी दौरान मिट्टी का बड़ा टिला धराशायी हो गया, जिसमें 16 लोग दब गये़ ग्रामीणों ने मिट्टी के नीचे दबे चार बच्चों एवं तीन महिलाअों समेत एक दर्जन से अधिक लोगों को बचा लिया. लेकिन, चार लोगों की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version