महिलाओं ने शराब कारोबारी और पुलिस को झाड़ू से पीटा

बिथान (समस्तीपुर) : बिथान बाजार समेत आसपास के इलाकों में बिक रही शराब से नाराज महिलाओं ने शनिवार की सुबह कारोबारी के घर धावा बोल दिया. कारोबारी के घर से सैकड़ों गैलन में रखी हजारों लीटर निर्मित व अर्द्धनिर्मित महुआ शराब को जब्त कर दुर्गा स्थान के पास बिथान-हसनपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 18, 2018 2:38 AM

बिथान (समस्तीपुर) : बिथान बाजार समेत आसपास के इलाकों में बिक रही शराब से नाराज महिलाओं ने शनिवार की सुबह कारोबारी के घर धावा बोल दिया. कारोबारी के घर से सैकड़ों गैलन में रखी हजारों लीटर निर्मित व अर्द्धनिर्मित महुआ शराब को जब्त कर दुर्गा स्थान के पास बिथान-हसनपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया.

खफा महिलाओं ने शराब बिक्री के लिए स्थानीय पुलिस पर सांठगांठ का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. जाम स्थल पर पहुंचते ही महिलाओं ने झाड़ू लेकर स्थानीय पुलिस की पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान स्थानीय सरपंचपति उमा शंकर महतो पर भी शराब माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगा कर महिलाओं ने पीटना शुरू कर दिया. महिलाओं का गुस्सा देख कर स्थानीय पुलिस मौके से खिसक गयी.

करीब आठ घंटे तक यातायात ठप रखने के बाद दोपहर दो बजे रोसड़ा डीएसपी अजित कुमार के पहुंचने पर महिलाओं का गुस्सा कुछ कम हुआ. डीएसपी ने शराब माफिया पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का भरोसा देकर जाम समाप्त कराया.

Next Article

Exit mobile version