बिहार : समस्तीपुर में स्कूल वैन से कुचल कर 8 वर्षीय छात्र की मौत, हंगामा

समस्तीपुर : बिहारमें समस्तीपुर के उजियारपुर थाना क्षेत्र के योगी चौक स्थित आदर्श पाब्लिक स्कूलकेएक 8वर्षीय छात्र की मौत स्कूल के वैन से ही कुचल कर हो गयी. जानकारी के मुताबिक एलकेजी का छात्र बबन कुमार जैसे हीवैन से उतर कर क्लास की तरफ जाने लगा तभी चालक गाड़ी को बैक करने लगा और इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 3:47 PM

समस्तीपुर : बिहारमें समस्तीपुर के उजियारपुर थाना क्षेत्र के योगी चौक स्थित आदर्श पाब्लिक स्कूलकेएक 8वर्षीय छात्र की मौत स्कूल के वैन से ही कुचल कर हो गयी. जानकारी के मुताबिक एलकेजी का छात्र बबन कुमार जैसे हीवैन से उतर कर क्लास की तरफ जाने लगा तभी चालक गाड़ी को बैक करने लगा और इसी क्रम में मासूम छात्र स्कूल वैन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटनाकेबाद गुस्साये लोगों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़और हंगामा किया.

मृतक छात्र बबन कुमार कोरबद्धा, सुरजपुर निवासी लक्ष्मण सिंह का पुत्र बताया जाता है. घटना के बाद स्कूल के सभी कर्मचारी मौके से फरार हो गये. आक्रोशित लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचीऔर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है.

मौसमी बीमारी से बच्चे की मौत, छात्रा भरती