Samastipur News:शटर काट कर किराना दुकान से 1.5 लाख की चोरी

थाना क्षेत्र के गोपालपुर चौक पर किराना दुकान से लगभग डेढ़ लाख रुपए के सामान की चोरी कर ली गयी.

By Ankur kumar | August 11, 2025 6:59 PM

Samastipur News:कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के गोपालपुर चौक पर किराना दुकान से लगभग डेढ़ लाख रुपए के सामान की चोरी कर ली गयी. इसको लेकर दुकान संचालक ने थाने में आवेदन दिया है. संचालक गोपालपुर निवासी ब्रह्मदेव महतो का बताना है कि रात्रि में नौ बजे के आसपास दुकान बंद कर घर चला गया. सवेरे किसी ने दुकान का शटर कटा हुआ होने की जानकारी दी. सूचना पर पहुंच कर खंगाला तो दुकान में रखे साठ बोरी चावल, तीस बैग सर्फ व मसूर दाल पांच बैग के साथ कुछ अन्य सामान नहीं मिले. जिसके बाद मकान में लगे सीसी टीवी को खंगाला तो पाया कि चार से पांच की संख्या में नकाबपोश चोर दुकान का पहले शटर तोड़ कर काट दिया. शटर खोल कर अंदर प्रवेश किया. इसके बाद पहले चावल की बोरियों को ढोया. इसके बाद तीसों सर्फ की बोरी लादा. इसके बाद मसूर के पांचों बैग को भी लाद दिया है. जिसकी बाजारू कीमत डेढ़ लाख रुपए से अधिक होने की बात बताई है. मामले में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा का बताना है कि दुकानदार द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसके आधार पर जांच कराई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है