शराब की तस्करी करने वाला युवक गिरफ्तार

शराब की तस्करी करने वाला युवक गिरफ्तार

By Dipankar Shriwastaw | January 12, 2026 7:10 PM

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के गंगजला पुरानी बस स्टैंड के पास सदर पुलिस ने शराब का कारोबार करते युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बस स्टैंड परिसर में एक व्यक्ति शराब बेच रहा है. सूचना के सत्यापन के बाद संध्या गश्ती के दौरान पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देख युवक भागने लगा. जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पकड़े गये युवक की पहचान गढ़बरूआरी वार्ड नंबर 6, लौकहा, सुपौल निवासी जीतू कुमार के रूप में हुई. जीतू गंगजला चौक स्थित अपने जीजा के घर रहता है. तलाशी के दौरान उसके जैकेट से 750 एमएल की दो बोतल बरामद की गयी. बरामद शराब की कुल मात्रा 1.50 लीटर बतायी गयी है. पूछताछ में युवक ने शराब अरुण नामक व्यक्ति से लेने की बात कही है. पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. एसपी कार्यालय के पास छीनी मोबाइल सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास मोबाइल झपटमारी का मामला सामने आया है. शिवपुरी वार्ड नंबर 17 निवासी संतोष कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर बताया कि 11 जनवरी की शाम करीब 8:45 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप दो बाइक सवार युवकों ने उनके हाथ से मोबाइल फोन झपट लिया और फरार हो गया. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. …….. महिला के साथ मारपीट व लूटपाट सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के सुखासन वार्ड नंबर 3 में आपसी लेन-देन को लेकर महिला के साथ मारपीट व लूटपाट का मामला सामने आया है. पुलिस को दिए फर्द बयान में पीड़िता रिंकू देवी ने बताया कि दोपहर करीब 2:30 बजे पड़ोसी सलेन यादव, संगम कुमार, कंचन देवी ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. हमले में सिर में गंभीर चोट लगी है. आरोपित ने गले से करीब 70 हजार का मंगलसूत्र व 7 हजार का कान की बाली छीन ली. पीड़िता को परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है