महिला संवाद से महिलाओं के सपनों को मिली नयी उड़ान
जीविका ने उन्हें केवल आत्मविश्वास ही नहीं दिया बल्कि अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर भी दिया.
जिले में अब तक 289 ग्राम संगठनों में सफलतापूर्वक हुआ संवाद कार्यक्रम सहरसा पिछले 12 दिनों से जिले में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में अब तक 72 हजार से अधिक महिलाओं ने भाग लिया है. इन संवाद कार्यक्रमों में महिलाओं के साथ पुरुष एवं बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं. महिला संवाद कार्यक्रम ना केवल महिलाओं को अपने विचार साझा करने का मंच दे रहा है. बल्कि उनके अनुभव एवं सुझाव सरकार के नीतिगत सुधारों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण एवं राज्य के समग्र विकास की दिशा में एक अहम पहल साबित हो रहा है. बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में महिषी प्रखंड के महिसरहो पंचायत की निवासी संजू देवी ने कहा कि पहले कभी घर की दहलीज पार नहीं कर पाई थी. लेकिन आज जीविका ने उन्हें केवल आत्मविश्वास ही नहीं दिया बल्कि अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर भी दिया. इसी पंचायत की रूबी कुमारी ने सरकार की प्रोत्साहन राशि के सहारे उच्च शिक्षा प्राप्त करते शिक्षक बनने का सपना साकार करने की बात कही. जिले में अब तक 289 ग्राम संगठनों में सफलतापूर्वक संवाद का आयोजन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
