जमीन का कागज करें सुधार, राजस्व विभाग पहुंचा आपके द्वार
राजस्व शिविर का प्रभारी अंचल अधिकारी खुशबू कुमारी द्वारा जायजा लेते हुए मौजूद कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.
शिविर का जायजा लेते सीओ ने दिया आवश्यक दिशा निर्देश
पतरघट. विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में बुधवार को क्षेत्र के किशनपुर पंचायत स्थित बरसिंघा मौजा अंतर्गत आयोजित राजस्व शिविर का प्रभारी अंचल अधिकारी खुशबू कुमारी द्वारा जायजा लेते हुए मौजूद कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. जमीन का कागज करें सुधार, राजस्व विभाग पहुंचा आपके द्वार महाअभियान का जायजा लेते सीओ ने कहा कि महाअभियान का उद्देश्य है कि डिजीटाइज्ड जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, छूटे हुए जमाबंदी का ऑनलाइन करना, बंटवारा नामांतरण सहित अन्य जटिल समस्याओं का त्वरित समाधान करना. उन्होंने बताया कि इस दौरान विभागीय कर्मियों के द्वारा गठित दल रैयतों के घर जाकर जमाबंदी की प्रति व आवेदन प्रपत्र व आवेदन वितरित करेंगी. उन्होंने कहा कि महाअभियान के दौरान प्रत्येक पंचायत सरकार भवन या पंचायत भवन में संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी द्वारा शिविर लगाकर आवेदन प्राप्त करेंगे. जिसमें उत्तराधिकारियों के नाम से वंशावली के आधार पर जमाबंदी करवाना बंटवारा नामांतरण में संयुक्त जमाबंदी की आपसी सहमति के आधार पर हिस्सेदारों के नाम से अलग-अलग जमाबंदी में किसी प्रकार की त्रुटि जैसे खाता-खसरा, रकवा, लगान आदि को शुद्धिकरण किया जायेगा.अंचल अधिकारी ने बताया कि राजस्व महाअभियान के दौरान विभिन्न पंचायतों में लगने वाले पंचायत शिविर में सभी रैयत को सुधार के लिए सभी फार्मेट को भरकर जमा करना होगा. जिसे शिविर में उपस्थित ऑपरेटर जमाबंदी में अपलोड कर देंगे. इस दौरान अंचल अधिकारी द्वारा किशनपुर, बरसिंघा, पहाड़पुर सहित अन्य पंचायतों में चल रहे राजस्व महाअभियान शिविर का जायजा लेते हुए कहा कि सभी रैयत को जमाबंदी की छायाप्रति व सभी फॉर्मेट हर हाल में उपलब्ध कराकर पंचायत में लगने वाले शिविर की तिथि के संबंध में विस्तृत जानकारी आवश्यक रूप से दें. उन्होंने बताया कि बीते 16 अगस्त से आगामी 20 सितंबर तक राजस्व विभाग द्वारा गठित दल सभी रैयतों के घर घर जाकर जमाबंदी पंजी की प्रति व आवेदन प्रपत्र वितरित करेंगी एवं 19 अगस्त से आगामी 20 सितंबर तक लगातार अलग-अलग पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर शिविर प्रभारी सह राजस्व कर्मचारी शिवपूजन कुमार, अंचल अमीन सचिन कुमार, किसान सलाहकार मणींन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय रैयत मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
