अज्ञात लाश मिली, हत्या की आशंका
मृतक का चेहरा है क्षत-विक्षत
सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक पुलिस क्लब के समीप गुरुवार की सुबह अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. अहले सुबह जब कुछ महिलाएं माॅर्निंग वाक के लिए जा रही थी, तब महिलाओं की नजर शव पर पड़ी. मृतक का चेहरा क्षत-विक्षत था. चर्चा है कि देर रात हत्या की गयी है. शव के पास एक बड़ा सा कंक्रीट का टुकरा पड़ा था, जिसपर खून लगा हुआ था. पत्थर से मृतक के चेहरे पर वार कर हत्या करने की बात कही जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर आलोक कुमार, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, एसआइ खुशबू कुमारी, एसआइ सनोज वर्मा, एसआइ बजरंगी कुमार समेत सदर थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंची व निरीक्षण व घटनास्थल को संरक्षित करते छानबीन शुरू कर दी. एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल इकट्ठा किया. एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि सदर थाना को सुबह करीब पांच बजे जानकारी मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है. शव की पहचान नहीं हुई है. 22 वर्षीय मृतक कूड़ा बीनने वाला मजदूर लग रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. सदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
