अधूरा पड़ा भूमि सर्वे का काम फिर से हुआ शुरु
अधूरा पड़ा भूमि सर्वे का काम फिर से हुआ शुरु
सौरबाजार. जमीन विवाद को समाप्त करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा कराये जा रहे भूमि सर्वे के अधूरे पड़े काम को निपटाने की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गयी है. यह काम विगत विधानसभा चुनाव के कारण ठप हो गया था. शनिवार को सौरबाजार प्रखंड के खजुरी पंचायत स्थित थाना नंबर 48 के सर्वेयर सुमित कुमार ने पंचायत के सरपंच श्रवण कुमार समेत अन्य जनप्रतिनिधि और रैयतों से बात कर काम की शुरुआत करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अब तक अपनी जमीन संबंधी दस्तावेज जमा नहीं किए हैं, वे 15 जनवरी तक अपनी जमीन का दस्तावेज लेकर गम्हरिया पंचायत सरकार भवन में संचालित सर्वे कार्यालय में सर्वेयर से मिलकर अपनी इंट्री करवा लें. नहीं तो बाद में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने बताया कि अब भी 30 प्रतिशत लोगों द्वारा अपनी जमीन का कागजात सर्वे कार्यालय में जमा नहीं किया गया है जिसे अविलंब कागजात जमा करने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
