मंथर गति से चल रहा है स्वास्थ्य उपकेंद्र अगवानपुर का भवन निर्माण कार्य

मंथर गति से चल रहा है स्वास्थ्य उपकेंद्र अगवानपुर का भवन निर्माण कार्य

By Dipankar Shriwastaw | December 7, 2025 5:51 PM

सत्तरकटैया. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आगुवानपुर गांव में जिला परिषद योजना से बनाये जा रहे स्वास्थ्य उपकेंद्र का भवन निर्माण कार्य मंथर गति से चल रहा है. जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीण सनोज कुमार मेहता व विपिन कुमार सहित अन्य ने मामले की शिकायत विभागीय पदाधिकारी से भी की है. लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि भवन निर्माण कार्य का समय सीमा भी समाप्त हो गयी है. उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद सहरसा द्वारा निर्धारित समय अगस्त 2025 में ही कार्य को पूर्ण करने का था. जबकि संबंधित ठीकेदार द्वारा भवन निर्माण का कार्य बीच-बीच में बंद कर दिया जाता है. लगातार भवन निर्माण का कार्य नहीं किया जाता है. जिस वजह से समय पर निर्माण नहीं हो सका है. भवन निर्माण कार्य समय पर पूर्ण नहीं होने से स्वास्थ्य उपकेंद्र पर मिलने वाली सुविधा आमजनों को नहीं मिल पा रही है. ग्रामीण सनोज कुमार महतो, विपिन कुमार, योगेंद्र महतो, रामानंद पासवान, बिरजू कुमार, निरेलाल पासवान, नथुनी राय, हरिकृष्ण कुमार, सूरज कुमार, आशीष कुमार, पांडव कुमार, अंगद कुमार, विशाल पासवान, धर्मवीर कुमार सहित अन्य ने रविवार को कार्य स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया और बताया कि निर्माण कार्य में घटिया ईंट, सीमेंट एवं लोकल बालू का प्रयोग किया जा रहा है. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र अगवानपुर का भवन निर्माण की गुणवत्ता की जांच कराने व कार्य पूर्ण कराने मांग की है. मालूम हो कि 69 लाख 46 हजार 760 रूपये की लागत से संचालित इस योजना का बोर्ड भी कार्य स्थल पर नही लगाया गया है. इस मामले में पूछने पर जेई शशिकांत ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर मैं गया था. घटिया ईंट एवं बालू को हटाने का निर्देश संवेदक को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है