सुरक्षा बेहतर करने के लिए व्यवसायी कल्याण समिति ने एसपी से की मुलाकात

सुरक्षा बेहतर करने के लिए व्यवसायी कल्याण समिति ने एसपी से की मुलाकात

By SHUBHASH BAIDYA | September 8, 2025 9:03 PM

एसपी को सौंपा मांग पत्र बौंसी .बौंसी बाजार में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के बाद यहां के अन्य व्यवसायी पूरी तरह से डरे और सहमे हुए हैं. सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने के साथ-साथ अन्य सुरक्षात्मक उपाय के लिए व्यवसायी कल्याण समिति ने सोमवार को एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन आरक्षी अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा को दिया गया. दिये गये मांग पत्र में व्यवसायी कल्याण समिति ने मांग की है कि बाजार क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ इस अपराध में संयुक्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो. साथ ही स्पीडी ट्रायल चलकर अपराधियों को सजा दिलाई जाए. सुरक्षा के मद्देनजर सभी सक्षम व्यवसायी जो शस्त्र लेना चाहते हैं. उन्हें आसान प्रक्रिया के तहत हथियार का लाइसेंस दिलाने का काम किया जाय. बाजार क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्र में पूर्व की तरह मोटरसाइकिल टाइगर मोबाइल के द्वारा 24 घंटे पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाय. प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बढ़ रही नशा खोरी और जुआ पर विराम लगाने के साथ-साथ बौंसी बाजार में जाम की समस्या से निजात के लिए मुख्य चौक पर ट्रैफिक पुलिस की नियुक्ति हो. साथ ही व्यवसायियों के साथ माह में एक बार पुलिस प्रशासन की बैठक की जाय. समिति के अध्यक्ष राजीव उर्फ राजू सिंह और सचिव सुजीत झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मुलाकात की. इस मौके पर व्यवसायी मनीष केडिया, प्रदीप घोष, सोनू चौधरी, अशोक बजाज सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है