चाय की गुमटी को तोड़ की चोरी
चाय की गुमटी को तोड़ की चोरी
सौरबाजार. शुक्रवार की देर रात्रि बैजनाथपुर-सोनवर्षा राज मुख्य मार्ग किनारे सौरबाजार में एक चाय की गुमटी को अज्ञात चोरों ने पीछे से तोड़कर हजारों की सामान चोरी कर ली. पीड़ित दुकानदार चंदौर पूर्वी पंचायत के कुचैहिया टोला वार्ड 5 निवासी नरेश यादव ने कहा कि अन्य दिनों की तरह शुक्रवार की रात्रि करीब 8 बजे दुकान बंद कर घर चले गये. जब शनिवार सुबह को दुकान पर आया तो पीछे से गुमटी टूटा हुआ था व समान इधर उधर बिखरे था. दुकान से बिस्किट, नमकीन, पानी बोतल, गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा व गले से 1000 हजार रुपए व अन्य सामान गायब था. यह हमारे दुकान में चोरी की दूसरी घटना है. इससे पहले भी एक बार दिसंबर माह में चोरी की गयी थी. इस संबंध में सौरबाजार अपर थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि जानकारी नहीं मिली है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
