ईमानदारी पूर्वक निरंतर लगन से तैयारी करने पर अवश्य मिलती है सफलता

ईमानदारी पूर्वक निरंतर लगन से तैयारी करने पर अवश्य मिलती है सफलता

By Dipankar Shriwastaw | April 27, 2025 6:53 PM

प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित, सौरबाजार . बच्चों में प्रतियोगिता की भावना जागृत होने व प्रतिभावान बच्चों का चयन कर उन्हें सम्मानित करने के उद्देश्य से बिहार एजुकेशनल एंड शोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा शनिवार को सम्मानित किया गया. वर्ग पांच में अध्ययनरत बच्चों के बीच नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तर्ज पर बीते 24 दिसम्बर को आयोजित प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को बैजनाथपुर चौक स्थित बिहार स्टडी लाइब्रेरी हाल में प्रमाणपत्र, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते अतिथियों ने कहा कि आज प्रतियोगिता के दौर में ट्रस्ट द्वारा इस तरह का आयोजन सराहनीय है. प्रतिभावान बच्चों को चयन कर उन्हें सम्मानित करने से उनका मनोबल बढ़ता है. वे आगे और लगन से तैयारी करते हैं. साथ ही अभिभावकों की रूचि भी अपने बच्चों की प्रतिभा को देखकर उन्हें आगे बढ़ाने में बढ़ती है. अतिथियों ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र छात्राएं ईमानदारी पूर्वक निरंतर लगन व मेहनत से तैयारी करें तो सफलता अवश्य मिलती है. ट्रस्ट के अध्यक्ष छत्री कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य रूप से सौरबाजार अंचलाधिकारी विद्याचरण, सोनवर्षाराज थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह, पब्लिक एजुकेशनल एंड शोशल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रमंडलीय अध्यक्ष राजदीप कुमार, पूर्व सरपंच सह मां शारदे पब्लिक स्कूल के निर्देशक रंजीत साह सहित अन्य लोगों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम में ट्रस्ट के सचिव आशिश कुमार, कोषाध्यक्ष सेन्टू कुमार सुमन, पूर्व पंचायत समिति सदस्य धीरज कुमार, गांधी पब्लिक स्कूल महेशपुर प्राचार्य रामचन्द्र यादव, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल बैजनाथपुर के प्राचार्य लालमोहर कुमार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है