सामाजिक न्याय के संघर्ष के प्रतीक थे शरद यादव
सामाजिक न्याय के संघर्ष के प्रतीक थे शरद यादव
शरद यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर महागठबंधन ने दी श्रद्धांजलि सहरसा. सामाजिक न्याय के पुरोधा, मंडल मसीहा, वरिष्ठ समाजवादी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व शरद यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर सोमवार को महागठबंधन के बैनर तले एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम जिला परिषद उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव के आवास पर संपन्न हुआ. श्रद्धांजलि सभा में महागठबंधन में शामिल दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. सभा को संबोधित करते वक्ताओं ने कहा कि शरद यादव ने अपना पूरा जीवन सामाजिक न्याय, समानता एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया. मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू कराने में उनकी ऐतिहासिक भूमिका को देश कभी नहीं भूल सकता. उन्होंने संसद से सड़क तक संघर्ष की राजनीति को मजबूती दी एवं वंचित समाज की आवाज़ को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाया. महागठबंधन के नेताओं ने सर्वसम्मति से शरद यादव को भारत रत्न देने की मांग करते कहा कि कोसी क्षेत्र की बाढ़, विस्थापन, पुनर्वास, सिंचाई, सड़क एवं रोजगार जैसी समस्याओं को शरद यादव ने बार-बार संसद में उठाया. कोसी की पीड़ा को उन्होंने सिर्फ भाषणों तक सीमित नहीं रखा. बल्कि जमीनी आंदोलनों एवं संघर्षों के माध्यम से सरकारों को जवाबदेह बनाने का कार्य किया. महिला आरक्षण बिल पर उनके विचारों को याद करते वक्ताओं ने कहा कि शरद यादव महिला सशक्तिकरण के पक्षधर थे. लेकिन वे चाहते थे कि महिला आरक्षण का लाभ पिछड़ी, दलित, अति पिछड़ी एवं अल्पसंख्यक महिलाओं तक भी सुनिश्चित हो. उनका मानना था कि सामाजिक न्याय के बिना महिला आरक्षण अधूरा है. इससे समाज के कमजोर वर्गों की महिलाएं हाशिए पर चली जाएंगी. श्रद्धांजलि सभा में मौजूद नेताओं ने कहा कि महागठबंधन शरद यादव के समाजवादी विचारों, धर्मनिरपेक्षता एवं सामाजिक न्याय की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह संकल्पित है. उनके बताय रास्ते पर चलकर ही एक समतामूलक व न्यायपूर्ण समाज का निर्माण संभव है. कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. श्रद्धांजलि सभा में राजद जिलाध्यक्ष ताहिर हुसैन, सीपीआई राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओम प्रकाश नारायण, राजद प्रदेश महासचिव धनिक लाल मुखिया, जिला परिषद उपाध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव धीरेंद्र यादव, सीपीएम जिला मंत्री रणधीर कुमार यादव, गणेश प्रसाद सुमन, वीआईपी महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रेशमा शर्मा, युवा राजद जिलाध्यक्ष भारत यादव, माले नेता कुंदन कुमार यादव, राष्ट्रीय परिषद सदस्य विक्की राम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा, राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कृष्ण मोहन चौधरी, छात्र अध्यक्ष धीरज सम्राट, सुनील सिंह, युवा प्रखंड अध्यक्ष रणवीर यादव, संजय गोप, सुरेन्द्र यादव, रमेश यादव, सोनू पासवान, मनीष राज, रंजय कुमार सहित बड़ी संख्या लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
