पटना में होने वाले धरना कार्यक्रम में शामिल होंगे स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मी

पटना में होने वाले धरना कार्यक्रम में शामिल होंगे स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मी

By Dipankar Shriwastaw | August 19, 2025 6:30 PM

बीडीओ को सौंपा ज्ञापन, बुधवार को नहीं होगा कचरा का उठाव सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र के स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार प्रदेश स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी संघ के आह्वान पर आगामी 20 अगस्त को पटना में होने वाले धरना कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसको लेकर मंगलवार को स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मियों ने बीडीओ अमित आनंद को धरना में शामिल होने से संबंधित ज्ञापन सौंपा. जिसमें बताया कि एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में शामिल होने से क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था प्रभावित रहेगी. इससे पंचायतों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण, साफ-सफाई कार्य, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में कचरा पृथक्करण जैसे कार्य बुधवार को ठप रहेगा. आठ सूत्री मांगों में मुख्य रूप से अंशकालिक को पूर्णकालिक व संविदा लागू करते हुए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किया जाना शामिल है. मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक वीरभद्र सिंह, टूना यादव, शैलेंद्र सिंह, वशिष्ठ कुमार, घनश्याम कुमार, राकेश कुमार, सुमित कुमार, चंदन कुमार, नीरज कुमार झा, विजेंद्र कुमार, गोपाल मेहता सहित अन्य स्वच्छता पर्यवेक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है