सहरसा-मानसी रेलखंड का जल्द होगा दोहरीकरण : डीआरएम
बुधवार को सहरसा जंक्शन पहुंचे नये डीआरएम ज्योति कुमार मिश्रा यात्री सुविधाओं को लेकर एक्शन मोड में दिखाई दिये.
यात्री सुविधाओं पर कम खर्चे में होगा टिकाऊ काम
सहरसा. बुधवार को सहरसा जंक्शन पहुंचे नये डीआरएम ज्योति कुमार मिश्रा यात्री सुविधाओं को लेकर एक्शन मोड में दिखाई दिये. करीब 60 मिनट के निरीक्षण में ट्रेन परिचालन को बेहतर करने एवं छोटी-छोटी यात्री समस्याओं पर उन्होंने विशेष ध्यान दिया. उन्होंने कहा कि सहरसा जंक्शन महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों में शामिल है. कई नये मेजर वर्क चल रहे हैं और भविष्य में कई मेजर वर्क होने हैं. इसके लिए यात्रियों को हाई-फाई सुविधा स्टेशन पर मिलनी चाहिए. डीआरएम ने कहा कि यात्री सुविधाओं को लेकर समय-समय पर क्षेत्र निरीक्षण करना चाहिए. क्षेत्र निरीक्षण काफी महत्वपूर्ण होता है. यात्री सुविधाओं से जुड़े मुद्दे पर और यात्रियों से भी फीडबैक मांगा गया. निरीक्षण के बाद डीआरएम ने कहा कि यात्री सुविधाओं से जुड़ी जो भी छोटी-छोटी समस्याएं हैं. उसके लिए कम खर्चे में जंक्शन पर टिकाऊ काम कराया जायेगा. इसके लिए उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश जारी किया. डीआरएम ने जंक्शन से जुड़ी छोटी-छोटी समस्याओं पर अपना सुझाव देने के लिए अपील की. साथ ही कहा कि यात्री सुविधाओं से जुड़े मुद्दे पर अधिकारियों की वाहवाही नहीं बल्कि काम चाहिए. उन्होंने पटना से सहरसा तक रात्रि कालीन ट्रेन चलाने को लेकर कहा कि जल्दी इस संदर्भ में पटना से बातचीत की जायेगी. सहरसा निरीक्षण के बाद वह स्पेशल ट्रेन से पूर्णिया कोर्ट के लिए रवाना हुए.सहरसा आने वाली ट्रेनें अब नहीं होंगी जल्द आउटसाइड
डीआरएम ने कहा कि सहरसा में यार्ड रिमॉडलिंग काफी बड़ा प्रोजेक्ट है, जोकि जल्द शुरू होगा. इसमें कई स्टेबलिंग लाइन, प्लेटफार्म और शंटिंग लाइन का विस्तार होगा. यात्रियों की पहली प्राथमिकता ट्रेनों का परिचालन समय पर हो, इस पर होती है. ऐसी प्लानिंग की जा रही है कि सहरसा आने वाली ट्रेन जल्द आउट साइड नहीं हो, जिससे परिचालन व्यवस्था बेहतर होगी.कहां-कहां हुआ निरीक्षण
सहरसा जंक्शन पहुंचे डीआरएम ने सबसे पहले सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया. इसके बाद मुसाफिरखाना, टिकट काउंटर और शौचालय आदि में साफ सफाई का भी निरीक्षण किया. इसके बाद अमृत भारत नये भवन का भी निरीक्षण किया. सहरसा स्टेशन पर साफ सफाई व्यवस्था देखकर काफी खुश हुए. वहीं निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर कई हिस्सों में उबड़-खाबड़ प्लेटफार्म देखकर काफी नाराज हुए. उन्होंने संबंधित विभाग को जल्द मरम्मत करने का निर्देश दिया.डीआरएम ने कहा कि सहरसा से मानसी जंक्शन तक रेलखंड का दोहरीकरण जल्द होगा. कोई भी अड़चन इसे नहीं रोक सकती. कोसी और मिथिलांचल, सीमांचल के इलाके में दोहरीकरण जहां बाकी है, प्रस्ताव तैयार कर जल्द रेलवे बोर्ड को भेजा जायेगा.
गंदगी नहीं फैलाने की अपील
सहरसा जंक्शन पर डीआरएम ने गंदगी नहीं फैलाने के लिए यात्रियों से अपील की. उन्होंने कहा कि यात्री घर की तरह स्टेशनों को भी स्वच्छ रखें. इस काम को लेकर डीआरएम ने एक मुहिम चलाने की भी अपील की.
हटेगा बैरियर, आरओबी का होगा निर्माण
डीआरएम ने कहा कि सहरसा जंक्शन सहित महत्वपूर्ण स्टेशनों से जहां-जहां अधिक रेलवे फाटक हैं, उसे हटाकर वहां रेल ओवरब्रिज का निर्माण होगा. इसके लिए संबंधित विभागों के साथ बैठक कर जल्द ही एक प्लानिंग तैयार की जायेगी. डीआरएम ने कहा कि सहरसा रेलवे की जमीन पर जहां-जहां अतिक्रमित हैं, संबंधित विभाग के अधिकारी इसके लिए सबसे पहले प्लानिंग तैयार करें, ताकि अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा उस जगह पर अतिक्रमण नहीं हो सके.
एफसीआई गोदाम हटाने का निर्देश
सहरसा जंक्शन रेल की जमीन पर एफसीआई गोदाम है. डीआरएम ने इसे लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से भी बात की. यहां बता दें कि सहरसा में यार्ड रिमॉडलिंग का वर्क जल्द ही शुरू होने वाला है. इसे लेकर रेल का संबंधित विभाग रेल की जमीन से एफसीआई गोदाम हटाने को लेकर पहले ही नोटिस विभाग को दे चुका है.
शामिल रहे अधिकारी
डीआरएम के निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के कई अधिकारी शामिल रहे. जिसमें समस्तीपुर डिविजन के सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति, सीनियर डीओएम विजय प्रकाश, सीनियर कोऑर्डिनेशन संजय कुमार, सहरसा स्टेशन अधीक्षक सुभाष चंद्र झा, रमेश कुमार, डीसीआई संजय कुमार, सहायक मंडल इंजीनियर डीके विभूति, आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार यादव, ट्रेन मैनेजर राजन कुमार सिन्हा, सीटीटीआई ईश्वर प्रसाद सिंह अलावा कई सीनियर अधिकारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
