परबत्ता विधायक के खिलाफ निकाला गया आक्रोश मार्च

खगड़िया के परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार द्वारा खगड़िया सांसद राजेश वर्मा व वैश्य समाज के प्रति आपत्तिजनक बयानबाजी के खिलाफ बुधवार की देर शाम निकाल गया आक्रोश मार्च

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 7:33 PM

सिमरी बख्तियारपुर. खगड़िया के परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार द्वारा खगड़िया सांसद राजेश वर्मा व वैश्य समाज के प्रति आपत्तिजनक बयानबाजी के खिलाफ बुधवार की देर शाम सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार में सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन के अध्यक्षता में वैश्य समाज के बैनर तले आक्रोश मार्च निकला गया. यह आक्रोश मार्च सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन चौक से नारेबाजी करते मुख्य बाजार के रास्ते शर्मा चौक पहुंचा, जहां विधायक डॉ संजीव कुमार का पुतला दहन किया गया. सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि परबत्ता विधायक दिमाग से दिवालिया हो गये हैं. पूरा बिहार एनडीए एकजुट है एवं परबत्ता विधायक विपक्ष के संपर्क में है. उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा सांसद राजेश वर्मा को टारगेट करते पूरे वैश्य समाज को अपशब्द कहा गया जो घोर निंदनीय है. वैश्य समाज के लोगों को कोई अपशब्द कहे यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा. जल्द से जल्द परबत्ता विधायक को समाज से माफी मांगना चाहिए. वहीं वैश्य समाज के डॉ शक्ति नंदन भारती ने कहा कि अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना उचित नहीं है. युवा नेता पुनपुन यादव ने कहा कि सत्ताधारी दल के विधायक का सांसद के प्रति आपत्तिजनक बयानबाजी सरासर गलत है. मौके पर पूर्व मुखिया टंडन पुरुषोत्तम, नीलम भगत, भाजपा नेता विजय कुमार भाई भीएस, नीलम भगत, मिथिलेश भगत, जैनेंद्र यादव, रौशन राज बादशाह, पूर्व जिला पार्षद निर्मल ठाकुर, गुलशन मल्लिक, सुभाष राम, अमित केशरी,विमल सहनी, विनोद स्वर्णकार, छोटू पोद्दार, सुभाष चंद्रा, पुनपुन यादव, विंदेश्वरी यादव, करन भगत, पारस भगत,अभिनास दास, रौशन गांधी, रामप्रवेश भगत, मोहन जयसवाल, राजशेखर कुशवाहा, कौशल सिंह सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 35- प्रदर्शन करते लोग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है