प्रशासनिक स्तर पर विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू

प्रखंड कार्यालय में सभी राजनीतिक दलों से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुनाव से संबंधित जानकारी लेने के साथ साथ सलाह मशविरा की.

By Dipankar Shriwastaw | April 29, 2025 7:08 PM

सौरबाजार प्रशासनिक स्तर पर विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. मतदाता सूची में नाम जोड़ने समेत कई गतिविधियों पर सरकार के अधिकारी ने काम करना शुरू कर दिया है. मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में सभी राजनीतिक दलों से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुनाव से संबंधित जानकारी लेने के साथ साथ सलाह मशविरा की. आगामी विधानसभा चुनाव में अहर्ता पूरी करने वाले सभी लोगों का नाम बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में जोड़ने के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने, मतदान केंद्र समेत अन्य कई बिंदुओं पर विचार किया गया. बैठक में बीडीओ बीरेंद्र कुमार के अतिरिक्त राजद, जदयू, भाजपा, लोजपा समेत सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है