बलवा हाट में प्रशांत किशोर का पीएम मोदी पर हमला
बलवा हाट में प्रशांत किशोर का पीएम मोदी पर हमला
बोले- मोदी देश भर से वोट और रुपये लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे बिहार के युवा इन्हीं फैक्ट्रियों में 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने जाते है सिमरी बख्तियारपुर . जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर द्वारा बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से शुरू की गयी बिहार बदलाव यात्रा लगातार अलग-अलग जिलों और प्रखंडों में जारी है. बिहार बदलाव यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर लोगों से संवाद कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को प्रशांत किशोर ने बलवा हाट के अपूर्व हाई स्कूल मैदान में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया. प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने पीएम मोदी को मंदिर के लिए वोट दिया, वो बन गया. जाति के नाम पर वोट दिया तो नीतीश कुमार ने जाति गणना करा दी. पीएम मोदी बिहार के लोगों का वोट लेकर और देश भर का पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं. आपने अभी तक अपने बच्चों के लिए वोट नहीं दिया. इसलिए आपके बच्चे मोदी के गुजरात में जाकर उन्हीं फैक्ट्रियों में मजदूरी कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि अपने बच्चों की चिंता करना लालू जी से सीखिए, वो अपने 9वीं फेल लड़के को सीएम बनाना चाहते हैं. अपने संबोधन में प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं पिछले 3 सालों से बिहार के गांव-गांव घूम रहा हूं. लोग कह रहे हैं कि 56 इंच सीना के लिए मोदी के लिए वोट दिए. लेकिन उनके अपने बच्चों का सीना 15 इंच का हो गया है. जनसभा में प्रशांत किशोर ने सहरसा की जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी. बिहार भर के ऐसे 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर उन्हें यहीं 10-12 हजार रुपये का रोजगार दे दिया जायेगा. इस मौके पर जनसुराज के नेता किशोर कुमार, नवल किशोर सिंह, शमीम अनवर, लक्ष्मीकांत शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
