प्रभात खबर आज करेगा प्रतिभाओं का सम्मान

प्रभात खबर आज करेगा प्रतिभाओं का सम्मान

By Dipankar Shriwastaw | June 14, 2025 6:17 PM

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन आज प्रेक्षागृह में सुबह 10 बजे से होगा कार्यक्रम दसवीं एवं बारहवीं में अच्छे अंकों से सफल बच्चों को किया जायेगा सम्मानित सहरसा . प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को पुलिस अधीक्षक आवास के निकट स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित होगा. जिसमें जिले भर के सीबीएससी, आईसीएसई व बिहार बोर्ड के 10वीं व 12वीं के परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार, जिलाधिकारी दीपेश कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु, सदर एसडीओ श्रेयांस तिवारी, विधायक डॉ आलोक रंजन, विधान पार्षद अजय कुमार सिंह, महापौर बैन प्रिया, उप महापौर उमर हयात, ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन, गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टी डॉ अरूण कुमार जायसवाल सहित जिले के अन्य वरीय अधिकारी एवं प्रतिष्ठित गणमान्य द्वारा सम्मानित किया जायेगा. प्रतिभा सम्मान में वैसे सफल छात्र-छात्राएं जिन्होंने इस वर्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड से 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किया है, को सम्मानित किया जायेगा. प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम प्रेक्षागृह में सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा एवं सभी सफल बच्चों को सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन कार्य प्रारंभ है. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर भी रजिस्ट्रेशन का कार्य संपन्न होगा. अच्छे अंकों से सभी सफल छात्र-छात्राएं इस सम्मान समारोह में भाग ले सकते हैं. उन्हें अपने साथ मार्क्सशीट एवं आधार कार्ड की छाया प्रति लाना अनिवार्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है