चोरी की घटना का उद्भेदन करने में विफल हो रही है पुलिस

चोरी की घटना का उद्भेदन करने में विफल हो रही है पुलिस

By Dipankar Shriwastaw | January 12, 2026 6:44 PM

लगातार बढ़ रही चोरी की घटना से लोग परेशान सौरबाजार . लगातार बढ़ रही चोरी की घटना ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सौरबाजार थाना क्षेत्र में आये दिन लगातार हो रही चोरी में पुलिस अब तक एक भी चोरी की घटना का न तो उद्भेदन कर सकी है और न ही उन पर लगाम लगाने में सफल हो रही है. चोरों द्वारा सार्वजनिक जगहों, मंदिरों और सरकारी कार्यालयों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. रविवार की रात थाना क्षेत्र के भवटिया में सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में रखी दान पेटी पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है, इससे पहले भी इस मंदिर से 6 बार दान-पेटी चोरी हो चुकी है. लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. एक सप्ताह पहले रामपुर पंचायत सरकार भवन से हजारों रुपए का समान चोरी कर ली गयी, चंदौर पश्चिमी पंचायत के मध्य विद्यालय बेलहा से ताला तोड़कर विद्यालय में रखे प्रोजेक्टर समेत हजारों रूपए के सामान की चोरी हो गयी. कुल मिलाकर चोरी की दर्जनों घटनाएं एक माह में घटित हो चुकी है, लेकिन एक भी मामले में सौरबाजार पुलिस घटना का उद्भेदन नहीं कर पायी है. क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और लोगों ने लगातार बढ़ रही चोरी की घटना को देखते हुए सौरबाजार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए विभाग के वरीय पदाधिकारी से इस पर संज्ञान लेकर जांच करते हुए लापारवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है