अधिवक्ता समीर कुमार वर्मा सहित नौ अधिवक्ताओं का नोटरी के रूप में हुआ चयन

नौ अधिवक्ताओं का नोटरी के रूप में हुआ चयन

By Dipankar Shriwastaw | July 10, 2025 6:30 PM

सहरसा . विधि विभाग बिहार सरकार द्वारा लेख प्रमाण की नियुक्ति की है. कुल नौ अधिवक्ताओं का चयन किया गया है. इसके लिए साक्षात्कार पिछले 16 जून से 30 जून तक आयोजित किया गया था. साक्षात्कार के बाद मेधा के आधार पर व्यवहार न्यायालय में जिन अधिवक्ताओं का चयन नोटरी के रूप में किया गया, उनमें समीर कुमार वर्मा, निशा कुमारी, बबीता कुमारी, विजय कुमार सिन्हा, रणधीर कुमार सिंह, विनय कुमार, हीरा सिंह दास, विनोदानंद चौधरी, श्याम ठाकुर शामिल हैं. इसके लिए सहरसा व्यवहार न्यायालय से कुल 11 अधिवक्ताओं ने नोटरी के लिए आवेदन किया था. जिनमें नौ अधिवक्ता ही 26 जून को विधि विभाग पटना में आयोजित साक्षात्कार में शामिल हुए थे. साक्षात्कार में भाग लेने वाले सभी नौ अधिवक्ताओं का चयन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है