शिविर आयोजित कर पैक्स में जोड़ा गया नाम

शिविर आयोजित कर पैक्स में जोड़ा गया नाम

By Dipankar Shriwastaw | January 12, 2026 6:56 PM

सौरबाजार . पैक्स में नया सदस्य बनाने और पुराने सदस्यों का ई केवाईसी करवाने के लिए सभी पैक्स गोदामों पर शिविर आयोजित किया जा रहा है. सोमवार को सौरबाजार प्रखंड के अजगैवा, खजुरी, चंदौर पूर्वी, चंदौर पश्चिमी, सूहथ समेत अन्य पंचायतों में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी किशोर कुमार कौशल की देखरेख में शिविर आयोजित कर दर्जनों किसानों का ई केवाईसी करने के साथ इच्छुक किसानों का नाम जोड़ा गया. अजगैवा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन उर्फ फौजी साहब और चन्दौर पश्चिमी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र यादव उर्फ भगता जी के नेतृत्व में दर्जनों किसानों का खाता सहकारिता बैंक में खोला गया और इच्छुक किसानों का नाम जोड़ा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है