253 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक नाबालिग हिरासत में

नाबालिग की पहचान कहरा सहरसा के निवासी के रूप में हुई.

By Dipankar Shriwastaw | April 30, 2025 5:45 PM

सहरसा आरपीएफ और एक्साइज विभाग की टीम ने सहरसा जंक्शन पर संयुक्त छापेमारी में 253 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. मामला मंगलवार रात का है. आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार यादव और एक्साइज विभाग की टीम मुखबिर की सूचना पर प्लेटफार्म नंबर 2 पर गश्त कर रहे थे. उन्होंने देखा कि एक युवक संदिग्ध अवस्था में बैग लेकर खड़ा है. पुलिस को आते देख वह युवक भागने लगा. लेकिन आरपीएफ की टीम ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें से 253 बोतल प्रतिबंध प्रतिबंधित सिरप बरामद किया गया. बताया गया कि प्रत्येक बोतल 100 एमएल का है. सभी की कुल कीमत 46,805 रुपए बताई जा रही है. नाबालिग की पहचान कहरा सहरसा के निवासी के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि सभी प्रतिबंधित सिरप को बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. फिलहाल आरपीएफ ने पूरा मामला एक्साइज विभाग को सौंप दिया. 5 घंटे रिशेड्यूल्ड कर चलायी गयी जनसाधारण एक्सप्रेस सहरसा प्रत्येक बुधवार सहरसा से आनंद विहार जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस बुधवार को 5 घंटे से रि शेड्यूल कर दी गयी. ट्रेन विलंब होने से यात्री काफी परेशान रहे. बताया जा रहा है कि आनंद विहार-सहरसा ट्रेन विलंब से पहुंची थी. इसके बाद इस ट्रेन को वॉशिंग में भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है