फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में छात्रों को खिलाई गयी दवा

जिले में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के तहत 10 फरवरी से अगले 17 दिनों तक हाउस-टू-हाउस दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 7:04 PM

सहरसा. फाइलेरिया जैसे गंभीर रोग से बचाव के लिए जिले में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के तहत 10 फरवरी से अगले 17 दिनों तक हाउस-टू-हाउस दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके बाद तीन दिनों तक बूथ स्तर पर दवा खिलाई जायेगी. 26 फरवरी से रमजान की छुट्टी शुरू हो रही है. इसे देखते यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी छात्र दवा सेवन से वंचित ना रहें जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने हेड मौलवी, मौलवी को पत्र जारी कर सभी मदरसों को निर्देशित किया है. इस अभियान के तहत गुरुवार को 21 सरकारी एवं निजी मदरसों में फाइलेरिया रोधी दवा डीईसी, एल्बेंडाजोल एवं आइवरमेक्टिन का सेवन कराया गया. अभियान का लक्ष्य 5,918 छात्रों एवं 95 शिक्षकों को दवा खिलाना था. जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया. कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक उज्जवल कुमार की अहम भूमिका रही. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर रोग है. जिससे बचाव के लिए सभी को सर्वजन दवा का सेवन करना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील की कि दवा खाली पेट न लें. मध्यान्ह भोजन के बाद ही सेवन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है