आग से सुरक्षा को लेकर लोगों को बैठक व मॉकड्रिल के माध्यम से किया जागरूक
मॉकड्रिल के माध्यम से किया जागरूक
सहरसा . इन दिनों फिर से जिले के विभिन्न भागों में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि आ रही है. जबकि अग्निशमन विभाग द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी व कर्मी लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं. जिससे आग लगने की घटनाओं में कमी दिख रही है. लेकिन कुछ चूक से अब भी घटनाएं घट रही है. खासकर बिजली शॉट सर्किट से आग लगने की घटनाओं में कमी नहीं दिख रही है. इसी क्रम में सोमवार को अग्निशमन विभाग के अधिकारी एवं कर्मियों ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न भागों में जागरूकता अभियान चलाया. लोगों को आग से सुरक्षा की जानकारी देते मॉकड्रिल के माध्यम से सुरक्षा एवं लीफलेट बांटकर क्या करें क्या नहीं करें की जानकारी दी. जिसमें गैस सिलेंडर की आग, बिजली की आग, गांव की आग, झुग्गी-झोपड़ी की आग, बिड़ी सिगरेट की आग लगने पर क्या करें क्या नहीं करें के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. साथ ही अग्निशमन सेवा का सरकारी संपर्क नंबर एवं लीफलेट वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
