लोक अदालत 8 मार्च को, रवाना हुआ प्रचार रथ
लोक अदालत 8 मार्च को, रवाना हुआ प्रचार रथ
जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को किया रवाना सहरसा. 8 मार्च को आयोजित होने वाले आगामी लोक अदालत की सफलता के लिए मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में प्रचार प्रसार एवं आम जनमानस के बीच राष्ट्रीय लोक अदालत के जागरूकता के लिए प्रचार रथ यात्रा को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपाल जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर न्यायालय परिसर से रवाना किया गया. इस मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश पोक्सो कृष्ण कुमार चौधरी, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश उत्पाद संतोष कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश 3 नीतेश कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश 4 ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश 5 मो तारिक मुस्तफा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अश्विनी कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम चंदन कुमार वर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिमन्यु कुमार, अवर न्यायाधीश बख्तियारपुर शिव श्रुतिक, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सुमन कुमारी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम अमित कुमार, रोहित अमृतांशु, कृष्ण कुमार, अभिनव कुमार, हसन तबरेज, निखिल कुमार के अलावे न्यायालय कर्मी राजेश कुमार, नाजिर मो निसार अहमद, न्यायालय प्रबंधक रवि कुमार, नायाब नाजिर पवन कुमार, सहायक चंदन कुमार, जफर अली, मो आदिल उमर एवं पारा विधिक स्वयंसेवक जितेंद्र कुमार, पप्पू राम, विनोद कुमार दास सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
