छठ घाट निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने किया विरोध

छठ घाट निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने किया विरोध

By Prabhat Khabar | May 20, 2024 8:43 PM

कहा, तीन नंबर का ईंट व घटिया सीमेंट, बालू से कराया जा रहा छठ घाट निर्माण

महुआ बाजार. सोनवर्षाराज प्रखंड अंतर्गत महुआ उत्तरवारी पंचायत वार्ड नंबर-11 सिंगारपुर में छठ घाट निर्माण कार्य में घटिया ईंट, बालू व सीमेंट उपयोग करने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया. मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार करीब एक बजे सिंगारपुर वार्ड नंबर 11 के ग्रामीणों ने घटिया सामग्री से निर्माण कराए जा रहे छठ घाट निर्माण का विरोध-प्रदर्शन करते हुए बताया कि तीन नंबर का ईंट व घटिया सीमेंट, बालू से छठ घाट निर्माण कराया जा रहा है. इसलिए हमलोग इस कार्य का विरोध करते हैं. मालूम हो कि बिना सूचना पट्ट लगाये छठ घाट का निर्माण ठेकेदारों द्वारा शुरू कर दिया गया है. इस बाबत कनीय अभियंता प्रभाष कुमार ने बताया कि पंद्रहवें वित्त योजना से छठ घाट निर्माण लगभग 14 लाख की लागत से किया जाना है. अभी कार्य शुरू नहीं हुआ है. इसलिए सूचना पट्ट नहीं लगाया गया है. सूचना पट्ट लगाने बाद ही कार्य शुरू होगा. जबकि कार्यस्थल पर छठ घाट निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. हालांकि ग्रामीण घटिया कार्य को लेकर काफी भड़के हुए नजर आये. इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी. अनियमितता पाये जाने पर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version