हेमंत बृजवासी के गीतों से होगा होली महोत्सव का आगाज

हेमंत बृजवासी के गीतों से होगा होली महोत्सव का आगाज

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 5:43 PM

तीन दिवसीय बनगांव होली महोत्सव 12 मार्च से कहरा. होली पर्व के अवसर पर कला व संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में आगामी 12 फरवरी से 14 फरवरी तक देश के प्रसिद्ध बनगांव होली के अवसर पर इस बार भी तीन दिवसीय होली महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसके मुख्य आकर्षण सारेगामापा, लिटिल चैंम्प, राइजिंग स्टार विजेता सह पार्श्व गायक हेमंत बृजवासी रहेंगे. जो होली महोत्सव को होली पर आधारित सांस्कृतिक और बालीवुड के गीतों से आगाज कर महोत्सव को चार चांद लगायेंगे. वहीं शास्त्रीय गायक प्रो. अविनाश और हरीश तिवारी के साथ-साथ शास्त्रीय गायिका सावणी सिंदे अपनी कला से महोत्सव को रंगों के पर्व को और रंगीन बनायेंगी. बनगांव लक्ष्मीनाथ होली समिति के अध्यक्ष मिहिर कुमार झा ने बताया कि होली महोत्सव का भव्य उद्घाटन 12 मार्च को कलावती खेल मैदान में किया जायेगा. जिसमें हेमंत बृजवासी के गीतों से महोत्सव का आगाज होगा. वहीं 12 मार्च संध्या बनगांव होली के अवसर पर होने वाले पारंपरिक कार्यक्रम के तहत पंडित हरीश तिवारी भगवती स्थान में अपने शास्त्रीय प्रस्तुत करेंगे. महोत्सव के दूसरे दिन शास्त्रीय गायक और गायिका पंडित हरीश तिवारी और सावनी सिंदे बिषहरी स्थान में अपनी प्रस्तुति देंगे और महोत्सव के अंतिम दिन 14 मार्च को शास्त्रीय गायिका सावणी सिंदे और गायक प्रोफेसर अविनाश शास्त्रीय संगीत पेश कर महोत्सव का समापन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है