सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की करें सहायताः डीएम

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की करें सहायताः डीएम

By Dipankar Shriwastaw | January 12, 2026 7:04 PM

सड़क सुरक्षा माह को लेकर डीएम ने रवाना किया जागरूकता रथ सहरसा. बिहार सड़क सुरक्षा परिषद के पत्र के आलोक में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें एक जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम कराया जा रहा है. इस आयोजन का मुख्य थीम सड़क सुरक्षा अभियान से सुरक्षा टेक्नोलॉजी से परिवर्तन को ध्यान में रखते सोमवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन का जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर सभी प्रखंड एवं पंचायत में लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी जिले वासियों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने, सीट बेल्ट लगाने, परिवहन संबंधित नियमों का पालन करने, सड़क सुरक्षा में घायल सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया. साथ ही लोगों से अपील की कि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में किसी की मदद करता है तो थाना एवं न्यायालय द्वारा उन्हें बार-बार नहीं बुलाया जायेगा. साथ ही उन्हें सरकार द्वारा 25 हजार रूपये से पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम में अपर समाहर्ता निशांत, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, जिला परिवहन पदाधिकारी सुजीत वर्णवाल, परिवहन विभाग के अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक बृजमोहन पटवारी सहितअन्य सभी कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है