डीएवी पब्लिक स्कूल में मेडिकल कैंप लगाकर बच्चों के स्वास्थ्य की हुई जांच
हटिया गाछी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल प्रांगण में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के अंतिम दिन बुधवार को एलकेजी से वर्ग दो तक के छात्र-छात्राओं की शारीरिक जांच की गयी.
सहरसा. हटिया गाछी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल प्रांगण में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के अंतिम दिन बुधवार को एलकेजी से वर्ग दो तक के छात्र-छात्राओं की शारीरिक जांच की गयी. दो दिनों में लगभग एक हजार बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. दंत चिकित्सक डॉ सुकृति एवं आंख विशेषज्ञ डॉ शुभम रमण के अलावा मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार, डॉ जोसुआ चेरुकुरी, बाल चिकित्सक डॉ शरूसा मंडल, डॉ शबनम एवं डॉ क्षितिज पटेल, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार, बाल चिकित्सक डॉ सुजीत सिंह, डॉ रवि कुमार, प्रसूति विभाग विशेषज्ञ डॉ शैलजा ने सभी बच्चों की स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श दिया. इसमें छोटे बच्चों के अभिभावकों ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया. शिविर के आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के चिकित्सकों एवं मैनेजमेंट का हार्दिक आभार व्यक्त किया एवं उनके सहयोग के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की. प्राचार्य ने बताया कि इस तरह के शिविर अगले वर्ष भी लगाए जायेंगे. प्राचार्य ने विद्यालय के सभी सहयोगियों का भी आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
