एसबीआई मुख्य ब्रांच में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरा-तफरी
एसबीआई मुख्य ब्रांच में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरा-तफरी
अग्निशमन विभाग ने पाया काबू, नहीं हुई कोई बड़ी क्षति सहरसा . समाहरणालय स्थित मुख्य भारतीय स्टेट बैंक में मंगलवार को कामकाज के दौरान शॉर्ट सर्किट से लगी आग से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. हालांकि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया. जिससे कोई बड़ी क्षति नहीं हुई. बैंक खुलने के कुछ घंटे बाद ही शॉर्ट सर्किट से बोर्ड में आग लग गयी. जिसे देखकर तत्काल अग्निशमन विभाग को बैंक कर्मियों व स्थानीय लोगों ने सूचना दी. अग्निशमन विभाग ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. जिससे कोई बड़ी क्षति नहीं हुई. आग लगने से बिजली के दो बोर्ड व निकट में लगे कंप्यूटर का यूपीएस जल गयर. अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी श्यामसुंदर यादव ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा कचहरी ब्रांच में आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल अग्निशमन दल को मौके पर भेजा गया. स्थानीय लोगों एवं विभाग के कर्मियों के सहयोग से तत्काल आग पर काबू पा लिया गया. जिससे कोई बड़ी क्षति नहीं हुई. बिजली के दो बोर्ड एवं एक यूपीएस की क्षति हुई है. अन्य किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है. अग्निशमन दल में प्रधान अग्निक निरंजन कुमार, प्रशांत कुमार, संदीप कुमार तिवारी, अग्निक चालक नवीन कुमार, राजेश रंजन, अरविंद कुमार, अग्निक अंकुल कुमार, राहुल राय, चितरंजन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
