आउटस्टैंडिंग लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ जफर पयामी

आउटस्टैंडिंग लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ जफर पयामी

By Dipankar Shriwastaw | June 16, 2025 6:26 PM

सहरसा . दिल्ली पब्लिक स्कूल पटुआहा के प्रबंध निदेशक डॉ जफर पयामी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए आउटस्टैंडिंग लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया. पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के निजी होटल में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के 13वें राष्ट्रीय सम्मेलन में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए बिहार सरकार के आईजी विकास विभाग व संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद समाएल अहमद के हाथों उन्हें सम्मानित किया गया. प्री स्कूल फैसिलिटी एंड केयर गिवर्स विषय पर आयोजित इस समारोह में कटिहार के सांसद तारीक अनवर, डॉ फरजाना शकील अली, संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद समाएल अहमद, राष्ट्रीय सचिव मार्विन कोविल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फादर पीटर मौजूद थे. इस मौके पर आईजी वैभव ने बच्चों के प्रारंभिक विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण संसाधनों की उपलब्धता को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया. इस दौरान सबों ने निजी शिक्षण संस्थानों के सराहनीय योगदान को लेकर मुक्त कंठ से प्रशंसा की. मौके पर डीपीएस स्कूल प्रबंध निदेशक डॉ जफर पजामी ने कहा कि यह सम्मान मिलना गर्व की बात है. इससे आगे बढ़ाने एवं और अधिक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके उपलब्धियां को लेकर दिया गया है. डॉ जफर पयामी को मिले इस अवार्ड से स्कूल परिवार में उत्साह का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है