आगामी विस चुनाव की विधि व्यवस्था को ले डीएम व एसपी ने की बैठक

बुधवार को आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन के संदर्भ में विधि व्यवस्था के समुचित संधारण विषय पर विचार विमर्श किया गया.

By Dipankar Shriwastaw | August 20, 2025 6:42 PM

सहरसा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु की संयुक्त अध्यक्षता में बुधवार को आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन के संदर्भ में विधि व्यवस्था के समुचित संधारण विषय पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं सिमरी बख्तियारपुर के साथ की गयी. बैठक में सेक्टर पदाधिकारी एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारियों के निर्धारित कार्यों, दायित्वों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी एवं दायित्वों के सम्यक निर्वहन के लिए निर्देशित किया. इस संबंध में 23 अगस्त को स्थानीय प्रेक्षा गृह में संयुक्त संबोधन प्रस्तावित है. बैठक में नोडल पदाधिकारी सीएपीएफ कोषांग सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है