गोलमा में हुई निर्मम हत्या के अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग

गोलमा में हुई निर्मम हत्या के अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग

By Dipankar Shriwastaw | April 13, 2025 6:02 PM

सहरसा . जिले में पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा पश्चिमी वार्ड 12 निवासी 50 वर्षीय निर्मल साह की शनिवार की देर रात अपराधियों ने गोलमा-फोरसाहा मार्ग पर तेज धारदार हथियार से गला काट कर निर्मम हत्या कर दी. हत्या करने के बाद अपराधियों ने सिर से धड़ को अलग करते सिर को भी गायब कर दिया. इस घटना की विस्तृत जानकारी लेते राष्ट्रीय वैश्य महासभा के युवा अध्यक्ष डॉ शशांक सुमन विक्की ने इस तरह की विभीत्स घटना पर आक्रोश प्रकट किया. उन्होंने कहा कि सुशासन की वर्तमान सरकार जो आम लोगों को न्याय दिलाने के लिए जानी जाती है, ऐसे सरकार में अब तक अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी नहीं होने से विभिन्न सवाल पैदा हो रहा है. यह पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार खासकर वैश्य समाज के लोगों की हत्या, अपहरण, डकैती, चोरी, लूटपाट, गोलीकांड, रेप, डराने, धमकाने का अपराधियों द्वारा कार्य किया जा रहा है. राष्ट्रीय वैश्य महासभा इसकी घोर निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर शीघ्र कठोर सजा दिलाने का मांग करती है. नहीं तो राष्ट्रीय वैश्य महासभा निर्णायक संघर्ष करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है