दिल्ली के मुख्यमंत्री पर कायराना हमला शर्मनाकः राजीव
दिल्ली के मुख्यमंत्री पर कायराना हमला शर्मनाकः राजीव
सहरसा . दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान किया गया कायराना हमले की भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन साह ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पर हमला केवल एक व्यक्ति पर नहीं बल्कि दिल्ली की जनता की आवाज पर हमला है. ऐसी ओछी हरकत अत्यंत दुखद व निंदनीय है. यह कुत्सित प्रयास करने वाले को पता होना चाहिए कि यह अपमानजनक कार्य केवल मुख्यमंत्री पर ही नहीं पूरी दिल्ली पर हमले की कोशिश है जो बेहद ही अक्षम्य है. उन्होंने कहा कि पिछले छह महीनों में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा किये जा रहे बड़े, बड़े कार्यों से जहां वह जनता में विकास की देवी के रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त कर रही है. वहीं कुछ लोगों को जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं हल करने का अंदाज रास नहीं आ रहा. जिस सहज भाव से रेखा गुप्ता दिल्ली वासियों से मिलती हैं. उस तरह शायद ही कोई मुख्यमंत्री आम जनता से मिलता हो. आज मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ हुई कायराना हमले की घटना लोकतंत्र के लिए अत्यंत निंदनीय है. आम जनता के बीच सहजता से रहने वाली मुख्यमंत्री पर इस प्रकार का हमला शर्मनाक है. ………………………………………………………………………………………………. मरम्मति कार्य को लेकर 25 तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित सहरसा . विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सौरबाजार 33 केवी के मरम्मति का कार्य के लिए गुरुवार से 25 अगस्त तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. कनीय विद्युत अभियंता सौरबाजार मनीष कुमार ने बताया कि ग्रिड से निकलने वाले सौरबाजार फीडर एवं पतरघट ब्लॉक का विद्युत आपूर्ति छह बजे सुबह से दिन के 11 बजे तक बंद रहेगी. इस अवधि मे मरम्मति का कार्य किया जायेगा. सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सौरबाजार सुशील कुमार ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि विद्युत आपूर्ति बंद होने से पहले ही बिजली संबंधित अपना जरूरी काम निपटा लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
