राज्य स्तर पर जिले की उपलब्धि और बेहतर बनाने में करें सहयोग

मासिक प्रतिवेदन एचएमआईएस पोर्टल पर संधारित कराया जाना अत्यंत आवश्यक है.

By Dipankar Shriwastaw | April 29, 2025 7:20 PM

सीएस की अध्यक्षता में हुई पब्लिक प्राइवेट इंटरफेस बैठक निजी अस्पताल मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधित दी जाने वाली सेवाओं का मासिक प्रतिवेदन एचएमआईएस पोर्टल पर करें संधारितः सीएस सहरसा पारामेडिकल कॉलेज में सिविल सर्जन डॉ कात्यायनी मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को पब्लिक प्राइवेट इंटरफेस बैठक आयोजित किया गया. जिसमें आईएमए अध्यक्ष डॉ विनय कुमार एवं सचिव डॉ आरके रवि, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन, डीसीएम राहुल किशोर, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी कंचन कुमारी, पीएसआई इंडिया से जिला प्रबंधक मासूम इकबाल, प्रफुल कुमार शर्मा, यूनिसेफ से एसएमसी डॉ बंटेश, डब्लूएचओ एसएमओ डॉ शुभम, यूएनडीपी से मुमताज खालिद, पिरामल फाउंडेशन से प्रोग्राम लीडर अखिलेश वासुदेव, विभूति नारायण एवं निजी अस्पतालों के संचालक व प्रतिनिधि शामिल हुए. कार्यशाला में सिविल सर्जन एवं आईएमए सचिव ने जानकारी दी कि भारत सरकार एवं राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश के आलोक में निजी अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से संबंधित दी जाने वाली सेवाओं का मासिक प्रतिवेदन एचएमआईएस पोर्टल पर संधारित कराया जाना अत्यंत आवश्यक है. जिससे जिला के स्वास्थ्य संबंधी इंडिकेटर में सुधार होगा. फलस्वरूप राज्य स्तर पर जिले की उपलब्धि और बेहतर होगी. सिविल सर्जन ने अनुरोध किया कि अधिक से अधिक निजी अस्पताल जिला स्वास्थ्य समिति से समन्व स्थापित कर एचएमआईएस पोर्टल पर पंजीकृत कराएं. साथ ही संबंधित कर्मी को प्रतिवेदन के संधारण में सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है