पूर्व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का मनाया जन्मदिन, काटा केक
पूर्व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का मनाया जन्मदिन, काटा केक
पतरघट. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के जन्मदिन के मौके पर रविवार की शाम भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड भाजपा कार्यालय पतरघट में केक काटकर हर्षोल्लास के साथ जन्मोत्सव मनाया गया. आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सहित एनडीए समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रूद्रानंद कुमार सिंह ने की. मौके पर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रूद्रानंद कुमार सिंह, जदयू नेता अंजनी सिंह सहित अन्य की मौजूदगी में स्थानीय वयोवृद्ध भाजपा कार्यकर्ता रामनिवास सिंह द्वारा केक काटा गया तथा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को केक खिलाकर सम्राट चौधरी के दीर्घायु और सफल राजनीतिक जीवन की कामना की. मौके पर जदयू नेता अंजनी सिंह, भाजपा नेता रितेश झा, चंद्रशेखर सिंह, नृर्पेंद्र सिंह, शंभु शरण सिंह भदोरिया, संजीव गुप्ता उर्फ भोला मोदी, अमित साह, रोहित कुमार, ज्योतिष झा, लालमणि मेहता, सोना सुधीर, अमित कुमार, रवि शंकर गुप्ता, बाबू साहब, आशीष सिंह, सत्यम सिंह, दीपक कुमार, मनीष कुमार, बिट्टू कुमार, सुभाष ठाकुर समेत विभिन्न पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष, बूथ कमेटी सदस्य, युवक मोर्चा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में भाजपा तथा एनडीए समर्थक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
