एसआईआर को लेकर प्रखंड कार्यालय में बीएलओ की हुई बैठक

प्रखंड कार्यालय वेशम में एसआईआर को लेकर बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीडीसी संतोष कुमार निराला ने बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की.

By Dipankar Shriwastaw | August 20, 2025 7:07 PM

सत्तरकटैया. प्रखंड कार्यालय वेशम में एसआईआर को लेकर बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीडीसी संतोष कुमार निराला ने बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की. डीडीसी ने कहा कि एसआईआर कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बीएलओ डोर टू डोर मतदाताओं से संपर्क में रहे और उनकी हरेक समस्याओं के समाधान की कोशिश करें. बैठक में बीडीओ रोहित कुमार साह, सीओ शिखा सिंह सहित सभी बीएलओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है