डीएवी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

डीएवी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

By Dipankar Shriwastaw | August 19, 2025 6:06 PM

पहले दिन की गयी कक्षा आठ तक के बच्चों की जांच सहरसा . स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल प्रांगण में मंगलवार को दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के पहले दिन प्राचार्य ने मौजूद सभी चिकित्सकों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया. विद्यालय प्राचार्य डॉ संजय कुमार के विशेष आग्रह पर मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार व डॉ जोसुआ चेरुकुरी, बाल चिकित्सक डॉ शरूसा मंडल, डॉ शबनम, डॉ क्षितिज पटेल, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार, मार्केटिंग मैनेजर अंबेडकर सदा, नर्सिंग स्टाफ श्रेयांश व करण ने इस शिविर को सफल बनाया. शिविर में पहले दिन वर्ग तीन से आठवीं तक के बच्चों की समुचित शारीरिक जांच की गयी. जबकि बुधवार को अन्य बच्चों की शारीरिक जांच की जायेगी. प्रसूति विभाग विशेषज्ञ डॉ शैलजा ने बच्चियों को अलग से बुलाकर उनकी समस्याओं का समुचित समाधान बताया. इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल द्वारा किया गया. बच्चों की शारीरिक जांच के दौरान चिकित्सकों ने उपयुक्त सलाह दी. ईएनटी चिकित्सक ने कान, नाक एवं गले को स्वस्थ रखने के प्रति जागरूकता जगायी. प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने सभी शिक्षकों एवं सहयोगियों को हार्दिक धन्यवाद दिया एवं उनके समर्पण भाव के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है