पानी भरे बाल्टी में डूबी एक साल की बच्ची, मौत
पानी भरे बाल्टी में डूबी एक साल की बच्ची, मौत
सोनवर्षाराज. काशनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचगछिया टोला में चौकी पर खेलने के दौरान मंगलवार को पानी भरे बाल्टी में डूबने से एक वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. हादसे के वक्त परिजन घर के कार्य में व्यस्त थे. मिली जानकारी के अनुसार काशनगर पंचायत के पंचगछिया टोला निवासी कारी यादव की पुत्री शिवानी कुमारी घर में खेल रही थी. इस दौरान घर आंगन की सफाई के लिए रखे पानी भरे बाल्टी में जा गिरी और डूब गयी. कुछ देर बाद पानी भरे बाल्टी में बच्ची को औंधे मुंह देख परिजन सन्न रह गये. आनन-फानन में बच्ची को नजदीकी चिकित्सक के पास ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस हृदय विदारक घटना पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
