डिजिटल प्लेटफार्म से मिलेगी कलाकारों को एक नयी पहचान व व्यापक मंचः स्नेहा कुमारी

एक नयी पहचान व व्यापक मंचः स्नेहा कुमारी

By Dipankar Shriwastaw | April 28, 2025 5:38 PM

कला, संस्कृति व युवा विभाग, बिहार की एक नयी पहल सहरसा . कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा बिहार के कलाकारों को सशक्त बनाने एवं नयी पहचान देने के लिए बिहार कलाकार पंजीकरण पोर्टल का विमोचन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने बताया कि बिहार कलाकार पंजीकरण पोर्टल के जरिये जिले के कलाकारों को मंच मिलने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को एक नयी एवं व्यापक पहचान मिलेगी. सरकार द्वारा राज्य के कलाकारों को समर्पित ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल पर जाकर जिले के सभी प्रखंड एवं गांव में रहने वाले कलाकार वहां दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते विभिन्न विधा शास्त्रीय संगीत, नृत्य, लोकगीत, नृत्य, नाट्य, चित्रकला, मूर्तिकला एवं अन्य की विस्तृत जानकारी देते कलाकर घर बैठे खुद को पंजीकृत कर राज्यस्तरीय, राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म का मुख्य उद्देश्य राज्य के कलाकारों को सरकारी योजनाओं प्रशिक्षण कार्यक्रमों, पुरस्कारों एवं सांस्कृतिक आयोजनों से जोड़ना है. कलाकार पोर्टल पर जाकर रजिस्टर नॉव विकल्प का चयन कर मोबाइल नंबर के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण के बाद प्रत्येक कलाकार को एक यूनिक आईडी प्रदान की जायगी. जो ना केवल कलाकारों की एक पहचान सुनिश्चित करेगी. बल्कि सरकार को यह जानने में भी सुविधा होगी कि कहां, कौन एवं किस विधा में कितने कलाकार उपलब्ध हैं. उन्हें किस प्रकार का सहयोग चहिए. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने सभी कलाकारों से अनुरोध किया कि वे इस पोर्टल पर मांगी गयी जानकारी देकर पंजीकरण करें एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं. पंजीकरण प्रक्रिया में कोई समस्या हो तो संबंधित कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है